जौनपुर संवाददाता।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष (2025-26) को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में रविवार को चिरैयाडीह गाँव स्थित मुम्बई के शिक्षक नेता के.पी. के आवास पर एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यकर्ताओं से अपील की गई कि वे आगामी सभी कार्यक्रमों में गणवेश धारण कर सहभागिता करें।
बैठक में बताया गया कि संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने पर वर्षभर विशेष कार्यक्रम चलाए जाएंगे। इसके तहत गाँव-गाँव अभियान चलाकर पथ संचलन, इतिहास व नीतियों से लोगों को अवगत कराने, समाज में देशभक्ति और भाईचारे की भावना बढ़ाने तथा अंतिम व्यक्ति तक पहुँच बनाने का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर पंच प्रण—सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, नागरिक कर्तव्य और स्वबोध—पर व्यापक चर्चा हुई। वक्ताओं ने कहा कि संगठित समाज से ही सबका हित संभव है और इसी संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के लिए विविध कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई है।
बैठक में खंड ग्राम विकास प्रमुख आशुतोष, मंडल संयोजक (खलीलपुर) घनश्याम, खंड प्रचार प्रमुख राकेश, तथा सुरेंद्र, मुनई, विनोद समेत बड़ी संख्या में स्वयंसेवक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार ज्ञापन के.पी. ने किया। बैठक का समापन सभी अतिथियों के जलपान के उपरांत हुआ।