जौनपुर पहुंचे उत्तर प्रदेश हज कमेटी के सदसस्य

Share

आवेदन की तिथि 30 दिसंबर को बढ़ा कर 15 जनवरी तक किया गया है – सरवर सिद्दीक़ी

“पूर्वांचल लाईफ” रिपोर्ट – अजवद क़ासमी

जौनपुर। जिले के सिपाह मोहल्ला स्थित मदरसा जामिया मोमिना लिलबनात में हज फैसिलेटर सेंटर “ई सुविधा केंद्र” का निरक्षण करने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश हज कमेटी के सदस्य और ज़िले के प्रभारी सरवर सिद्दीकी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पहुंचे। जहां मदरसा के चेयरमैन मौलाना अनवार अहमद क़ासमी ने माल्यापर्ण करके उनका स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रम के बाद सरवर सिद्दीक़ी ने मदरसा प्रांगण में पौधारोपण किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत भी की।

सरवर सिद्दीक़ी ने बताया कि आगामी हज यात्रा 2024 के लिए आवेदन पत्र मांगे जा रहे है। प्रदेश को कुल 30 हजार सीटें मिली हैं, और आवेदन की तिथि पहले 30 दिसंबर तक थी जिसे अब बढ़ा कर 15 जनवरी तक कर दिया गया है। अभी तक पूरे प्रदेश से 14560 लोगों ने ही हज यात्रा के लिए आवेदन किया है। आवेदन में हो रही देरी को देखते हुए ही शासन ने आवेदन करने की आखिरी तिथि को बढ़ा दिया है।सरवर सिद्दीक़ी ने मीडिया को बताया कि सरकार की कोशिश है कि पवित्र हज यात्रा 2024 के दौरान यात्रियों को बेहतर सहूलत दी जा सके।

उन्होंने कहा कि हज यात्रा 2023 के दौरान कुछ शिकायतें वीडियो और समाचार पत्रों के माध्यम से हम तक पहुंची थी सरकार ने अपनी पूरी कोशिश की थी मगर कुछ विरोधी लोग हैं जिनका काम होता है सरकार का विरोध करना। उन्होंने कहा कि अभी तक हज कमेटी को लिखित रूप में कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है, अगर कुछ दिक्कतें हैं तो उसकी शिकायत हज कमेटी को हज यात्री कर सकते हैं। हम लोग इसी संदर्भ में हर जनपद में जा रहे हैं। और जो समस्याऐं सामने आ रही हैं बोर्ड की अगली बैठक में हज कमेटी के चेयरमैन मोहसिन रज़ा को उससे अवगत कराएंगे।

इस अवसर पर डॉ० अबु अकरम क़ासमी, राशिद कमाल, मोहम्मद जाफ़र, मोहम्मद एजाज़, मोहम्मद जावेद, डॉ अतिया क़ुदसी, मसिहुज़्ज़मां खान समेत आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!