मासूमों की आंखों के सामने बेरहमी: जमीन को लेकर ननदों का क़ातिलाना हमला

Share

घर में घुसकर हमला, अर्धनग्न हालत में हुई भाभी, बच्चियों ने लगाई मदद की गुहार

संवाददाता निशांत सिंह

जौनपुर/बरसठी:
बरसठी क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मायके की जमीन के लालच में हिना मौर्या (पत्नी राजकुमार मौर्या, बरसठी बाजार) पर उसकी ननदों और उनके पतियों ने जानलेवा हमला किया। घटना का वीडियो वायरल हो चुका है और पूरे इलाके में इसे लेकर भारी आक्रोश है।

कैमरे में कैद हुई हैवानियत
पीड़िता हिना ने बताया कि उसकी ननदें कंचन मौर्या और रीता मौर्या, अपने पतियों के साथ 10 सितंबर को उसके घर आईं और जमीन के विवाद में उकसावे के चलते उस पर हमला बोल दिया। चारों आरोपियों ने हिना को घर में घसीटा, जमीन पर पटककर पीटा, जिससे वह अर्धनग्न हो गई।

मासूम बेटियों की चीखें भी नहीं रोक सकीं हैवानियत
इस दौरान हिना की 5 और 3 साल की बेटियां अपनी मां को बचाने के लिए चीखती रहीं, लेकिन आसपास के लोग केवल तमाशबीन बने रहे।

जमीन विवाद की गूढ़ साज़िश
हिना का आरोप है कि उनके वृद्ध ससुर देवी प्रसाद मौर्या की जमीन पर दबाव बनाकर उसे टिम्मल मौर्या के नाम रजिस्ट्री कराने की कोशिश हो रही थी। विरोध करने पर ननदों ने वृद्ध पिता को अपने साथ लेकर दबाव बनाया और हिना व उसकी बच्चियों को घर से निकाल बाहर कर मकान पर ताला लगा दिया।

पीड़िता की गुहार:
हिना ने प्रशासन और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। उनका कहना है कि उसका पति मानसिक रूप से कमजोर है और दो छोटी बेटियों की जिम्मेदारी उसके ऊपर है। ऐसे में अगर मायके की जमीन से बेदखल कर दिया गया तो उनका परिवार सड़कों पर आ जाएगा।

कानूनी पहलू:
सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के आदेश स्पष्ट हैं कि बेटियों को मायके की संपत्ति में बेटों के बराबर अधिकार हैं। लेकिन इसका मतलब यह कतई नहीं कि बहनों की हिस्सेदारी के नाम पर महिलाओं और बच्चों को प्रताड़ित किया जाए।

जनता और प्रशासन से सवाल:

क्या मासूम बेटियों के सामने उनकी मां को अर्धनग्न कर पीटना न्याय है?

क्या जमीन के लालच में महिलाएं और बच्चियां सड़कों पर आएं?

क्या प्रशासन इस तरह की घटनाओं पर चुप रहेगा?

यह घटना न केवल परिवारिक विवाद की सीमा पार करती है, बल्कि समाज में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठाती है। अब जनता और सोशल मीडिया दबाव बना रही है कि पुलिस तुरंत आरोपियों को गिरफ्तार करे और पीड़िता व उसकी बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!