पद्मकुंज फाउंडेशन ने गीता वितरण के साथ वृक्षारोपण की अनूठी पहल शुरू की

Share

गाज़ीपुर जनपद में पद्मकुंज फाउंडेशन द्वारा एक प्रेरणादायी अभियान की शुरुआत की गई है, जिसमें धार्मिक चेतना और पर्यावरण संरक्षण दोनों को साथ लेकर चला जा रहा है। फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक त्रिलोकी नाथ राय “महादेव” ने जानकारी देते हुए बताया कि “हर घर गीता” वितरण महाअभियान के साथ अब संस्था जिले भर में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आरंभ करेगी।

फाउंडेशन के प्रदेश प्रभारी प्रमोद राय की अगुवाई में अविसहन ग्राम सभा में आयोजन हुआ, जहां ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व समाजसेवी अरविंद कुमार सिंह, स्थानीय उद्यमी चन्दन ठाकुर (चन्दन सेफ्टी टैंक) और कुणाल दीक्षित को यथार्थ गीता की प्रति भेंट की गई।

त्रिलोकी नाथ राय ने कहा कि वायु प्रदूषण की बढ़ती समस्या के चलते आमजन का जीवन प्रभावित हो रहा है। ऐसे में स्वच्छ वातावरण व जीवन की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण बेहद जरूरी हो गया है। इसी सोच के साथ फाउंडेशन ने वृहद वृक्षारोपण योजना को मूर्त रूप देने की ठानी है।

उन्होंने बताया कि वर्षा ऋतु के इस अनुकूल समय में संस्था विशेष रूप से उन वृक्षों को प्राथमिकता देगी जो विलुप्त होने की कगार पर हैं। इसके लिए आम लोगों से सहयोग की अपील भी की गई है।

गांव में इस अभियान की शुरुआत को लेकर लोगों में विशेष उत्साह देखा गया। स्थानीय लोग इस पहल को एक सकारात्मक बदलाव के रूप में देख रहे हैं, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए हरियाली और आध्यात्मिकता का संदेश लेकर आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!