बिबलसर जालौर।
रामसीन पुलिस थाने के थानाधिकारी तेजूसिंह राठौड़ को सीआई पद पर पदोन्नति मिलने की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ गई। शनिवार को पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने राठौड़ का साफा पहनाकर, फूल-मालाओं से लादकर व मिठाई खिलाकर जोरदार स्वागत किया।
क्षेत्र के लिए गौरव की बात:
सामाजिक कार्यकर्ता टीलाराम सिंधल बिबलसर ने कहा कि यह उपलब्धि राठौड़ की निष्ठा, कड़ी मेहनत और सेवाभाव का नतीजा है। उन्होंने इसे पूरे इलाके के लिए गर्व का क्षण बताया। लोगों को विश्वास है कि उनकी पदोन्नति से पुलिस सेवाओं में और सुधार आएगा।
सम्मान समारोह में उमड़ा उत्साह:
सम्मान कार्यक्रम में ओमप्रकाश रावल बागरा, राजूसिंह राव मुडतरासिली, टीलाराम सिंधल बिबलसर सहित कई पत्रकार व गणमान्य उपस्थित रहे। सभी ने राठौड़ को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए उनकी कार्यशैली की सराहना की।