जालौर – ( टीलाराम सिंधल बिबलसर ) । मडगांव (बाकरा रोड) में आयोजित एक भव्य सेवानिवृत्ति एवं स्नेह मिलन समारोह में लाखाराम (उमावत) मेघवाल , वरिष्ठ अध्यापक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिबलसर, ने अपनी 34 वर्ष की गौरवमयी सेवा पूर्ण करने के बाद एक बड़ी घोषणा की। उन्होंने अपने निवास स्थान में से एक बीघा जमीन अंबेडकर मिशन को संचालित करने हेतु बौद्ध विहार के नाम से समाज को समर्पित करने की घोषणा की।
समाज के लिए समर्पण –
वशिष्ठ अध्यापक लाखाराम मेघवाल और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती प्रेमलता के साथ उनके सुपुत्र डॉ. प्रेम प्रकाश, एडवोकेट श्रवण कुमार और सुपुत्री नीतू सिंह ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए। समाज ने उनके इस निर्णय का तहे दिल से स्वागत और अभिनंदन किया है।
बैठक का आयोजन –
अंबेडकर मिशन को गति देने के लिए दिनांक 16 अक्टूबर 2025 को वशिष्ठ अध्यापक लाखाराम मेघवाल की ओर से बौद्ध विहार के नाम से समाज को समर्पित जमीन पर एक बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक में आप सभी की उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है।
व्यक्तित्व की महक –
वशिष्ठ अध्यापक लाखाराम उमावत के व्यक्तित्व की महक समाज में सदैव बनी रहेगी। उनके द्वारा किए गए कार्य और समर्पण से समाज को सदैव प्रेरणा मिलेगी।