पूर्वांचल लाइफ/अश्वनी तिवारी
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र “आईएएस” को कवयित्री विभा तिवारी ने 17 जनवरी, शुक्रवार को अपनी ग़ज़ल संग्रह ‘फुरकत’ पुस्तक भेंट की। इस मौके पर डीएम ने अपनी द्वय पुस्तकें ‘काल निर्णय’ एवं ‘कर्म निर्णय’ लेखिका को प्रदान किये।