अतुल कुमार सिंह ने रसायन विज्ञान में पीएचडी में हासिल की बड़ी सफलता

Share

जौनपुर। मंडविवर पंचहटिया निवासी अतुल कुमार सिंह, पुत्र रमेश कुमार सिंह, मूलतः ग्राम पोस्ट पाली सुभाषपुरा, जनपद जौनपुर, ने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर में रसायन विज्ञान में अपनी पीएचडी की मौखिक परीक्षा सफलता पूर्वक उत्तीर्ण की।

पीएचडी थीसिस का शीर्षक था – “Extraction of Phytochemical from Medicinal Plant and Comparative Study of Biological Activities in Extract from Different Solvents”, जिसमें अतुल कुमार ने विभिन्न औषधीय पौधों से फाइटोकेमिकल्स के निष्कर्षण और अलग-अलग सॉल्वेंट्स में उनके जैविक क्रियाकलापों की तुलना पर व्यापक शोध प्रस्तुत किया।

इस मौखिक परीक्षा का संचालन परीक्षक डॉ. राघवेंद्र सिंह रघुवंशी और मार्गदर्शक प्रो. अरुण कुमार के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के संबंधित विभाग द्वारा दिनांक 19 सितंबर 2025 को किया गया।

पीएचडी की थीसिस जमा होने और मौखिक परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न होने पर अतुल कुमार सिंह को माननीय कुलपति डॉ. वंदना सिंह, डॉ. दिलीप कुमार सिंह, ज्योतिष शिरोमणि डॉ. अखिलेश कुमार शर्मा, प्रो. अरुण कुमार, डॉ. राघवेंद्र रघुवंशी, डॉ. मनोज मिश्रा, डॉ. ऋषिकेश अभिमन्यु सिंह, आर.पी. सिंह, डॉ. एल. पी. मौर्या, डॉ. परमेंद्र सिंह, अध्यक्ष पद्मा सिंह, भानु प्रताप सिंह, शिप्रा सिंह, दिव्येंदु सिंह, डॉ. अलका सिंह, शिवानी, अविरल, अनिरुद्ध, डॉ. विनोद कनौजिया, डॉ. बृजेश कुमार, डॉ. डी. के. यादव, पत्रकारगण और मित्रों द्वारा बधाई दी गई।

विश्वविद्यालय और शोध समुदाय में अतुल कुमार सिंह की इस उपलब्धि को उच्च सम्मान के रूप में देखा जा रहा है। उनकी इस सफलता से न केवल उनके परिवार, मित्र और शिक्षकगण गर्व महसूस कर रहे हैं, बल्कि यह रसायन विज्ञान के क्षेत्र में शोध के नए आयाम खोलने की दिशा में भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!