चोरी का खुलासा, दो शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी हुआ स्टेपलाइजर बरामद

Share

जौनपुर खुटहन।
थाना खुटहन पुलिस टीम ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए चोरी की घटना का सफल अनावरण कर लिया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी गया हैवेल्स कम्पनी का 8 KVA का स्टेपलाइजर बरामद किया गया, जो हाल ही में हुई चोरी की घटना से जुड़ा था।

मामला क्या था?

15 सितम्बर 2025 को ग्राम घिरौली कुशल निवासी वादी मुंशी लाल यादव ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके घर से अज्ञात चोर स्टेपलाइजर चुरा ले गए हैं। इस पर खुटहन थाना पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की।

पुलिस की कार्रवाई:

उपनिरीक्षक बच्चूलाल हमराह टीम के साथ गश्त पर थे, तभी मुखबिर खास से सूचना मिली कि चोरी का सामान लेकर दो संदिग्ध युवक धिरौली कुशल स्थित मुकेश यादव के बंद भट्ठे के पास मौजूद हैं। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया।

पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने अपना नाम:

1.जयप्रकाश बिन्द पुत्र करिया उर्फ जितेन्द्र बिन्द निवासी धिरौली नानकार, थाना खुटहन.
2.कृष्णा बिन्द उर्फ किशन पुत्र सुबाष बिन्द निवासी धिरौली नानकार, थाना खुटहन बताया।

इनके कब्जे से चोरी गया नीले-सफेद रंग का हैवेल्स कम्पनी का 8 KVA का स्टेपलाइजर बरामद हुआ। बरामदगी के बाद मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई और दोनों अभियुक्तों को विधिक कार्रवाई पूरी कर न्यायालय भेज दिया गया।

सफलता पाने वाली पुलिस टीम:
उ0नि0 बच्चूलाल
का0 राजेश यादव
हे0का0 बृजनाथ यादव
का0 विपिन जायसवाल
(सभी थाना खुटहन, जनपद जौनपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!