जौनपुर। महराजगंज थाना क्षेत्र के ऊमरी कला गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक कलयुगी भतीजे ने 3 जनवरी 2024 को बुधवार की रात अपने सगे चाचा को कुल्हाड़ी से मार कर मौत के घाट उतार दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उमरीकला निवासी पूर्व प्रधान जयप्रकाश शर्मा को जमीनी विवाद में उनके ही भतीजे सुनील गुड्डू शर्मा ने कहासुनी के दौरान धारदार कुल्हाड़ी से सिर और चेहरे पर हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। जिन्हें आनन फानन में लोग स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां पहुंचने पर चिकित्सक ने पूर्व प्रधान को मृतक घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर तत्काल मौकै पर महाराजगंज थाना पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अग्रिम विधि कार्रवाई में लगी जुटी।
जमीनी विवाद में भतीजे ने अपने सगे चाचा “पूर्व प्रधान” को उतारा मौत के घाट
