पूर्वांचल लाइफ “अश्वनी तिवारी”
जौनपुर। मड़ियांहू 22 अक्टबूर 2024 को ग्राम पंचायत सुबाषपुर, विकास खण्ड – मड़ियाहूॅं के मैदान पर “ग्रामीण ओलंपिक 2024” का आयोजन किया गया था। जिसमें मुख्य अतिथि जनपद के राज्य मंत्री, स्थानीय विधायक, जिलाधिकारी और आयोजक की भूमिका में बीडीओ मड़ियाहूं पद पर कार्यरत ज्वांइट मजिस्ट्रेट ईशिता किशोर रही। मड़ियांहू ग्रामीण ओलंपिक 3 से 22 अक्टूबर सब जूनियर, जूनियर क्रांतिकारी कबड्डी को एथलेटिक्स मड़ियांहू के 99 ग्राम पंचायत में आयोजित किया गया था, इसके बाद न्याय पंचायत स्तर पर विनर की प्रतियोगिता हुआ। खेल की भावना बढ़ाने और उसे पैदा करने के लिए 99 ग्राम पंचायत में टूर्नामेंट आयोजन किया गया था।
ऐसे आयोजन बच्चों के शारीरिक स्वास्थ्य और खेल रूचि को बढ़ाता है लेकिन पर्यावरणीय स्वच्छता पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। अभी कुछ दिनों पहले ही स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया, जिसका समापन 2 अक्टूबर को हुआ। जनपद के स्वच्छता संबंधी विभिन्न नारे लिखे हुए हैं। वही विकास खण्ड मड़ियाहूॅं के परिसर में स्वच्छ मड़ियाहूं-स्वस्थ मड़ियाहूं का नारा लिखा हुआ है लेकिन कार्यक्रमों में सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग रूके बिना यह संभव नही हैं। खुले परिसर में प्लास्टिक, ग्लास फैलने से वही वायु प्रदूषण बढ़ रहा है। सक्षम अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को इस तरफ भी ध्यान केन्द्रित करना चाहिए।