जौनपुर।
त्योहारों के दौरान शांति और सौहार्द का माहौल बनाए रखने के उद्देश्य से जिले के कई थानों में पीस कमेटी की बैठकें आयोजित की गईं। तेजीबाजार, नेवढ़िया, महराजगंज, मीरगंज, रामपुर, सिकरारा, लाइनबाजार, पवारा, बरसठी, सुरेरी समेत सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मल्हनी में स्थानीय पुलिस ने संभ्रांत नागरिकों, पत्रकारों और जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर बैठक की।
बैठक में अधिकारियों ने लोगों से आपसी भाईचारा कायम रखते हुए शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की। साथ ही अफवाहों से बचने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस को सहयोग देने का आह्वान भी किया गया।
इस दौरान थाना क्षेत्रों के सम्मानित व्यक्तियों, पत्रकार बंधुओं सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।