प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर भाजयुमो ने लगाया रक्तदान शिविर

Share

युवाओं में दिखा जबरदस्त उत्साह

जौनपुर (मड़ियाहूं)।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) की ओर से नगर के एक मैरेज लॉन में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा मछलीशहर जिलाध्यक्ष डॉ. अजय सिंह ने किया।

इस अवसर पर डॉ. सिंह ने कहा कि “रक्तदान सबसे बड़ा दान है और युवा कार्यकर्ताओं का इस तरह से आगे आना सराहनीय है।”

भाजयुमो मछलीशहर जिलाध्यक्ष अखिल प्रताप सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेवा और समर्पण के प्रतीक हैं, इसलिए उनके जन्मदिन पर यह शिविर हर वर्ष आयोजित किया जाता है।

कार्यक्रम में प्रदेश दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री सोहनलाल श्रीमाली ने युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस तरह की सामाजिक पहल से न केवल जरूरतमंदों को जीवन मिलता है, बल्कि समाज में सेवा भाव की प्रेरणा भी जगती है।

शिविर में बड़ी संख्या में भाजयुमो कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया।

इस मौके पर पूर्व विधायक सुषमा पटेल, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ब्रह्मदेव मिश्रा, राकेश शुक्ला, श्यामदत्त दुबे, पंकज पाठक, शिवशंकर गुप्ता, शरद उपाध्याय, राजेश सिंह, राजेश जायसवाल, विनोद जायसवाल, अनुज जायसवाल, अरुण राय गोलू, रमेश विश्वकर्मा, रोशन सिंह, मनोज सिंह, पिंटू दुबे, भगवानदास पटेल, धवल मिश्रा, आशीष सिंह मीनू, सतेंद्र सिंह, सत्यम सिंह, आदर्श सिंह, शेरबहादुर मौर्या, विनय सिंह, नमवर सरोज सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

रक्तदान शिविर के दौरान वातावरण पूरी तरह सेवा, उत्साह और उमंग से सराबोर रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!