जमीन विवाद में वृद्ध पुत्र की पिटाई से मौत, शव ठिकाने लगाने से पहले पुलिस ने पकड़ा

Share

जौनपुर सुरेरी।
पारिवारिक जमीन के बंटवारे को लेकर उपजा विवाद रविवार की देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात में बदल गया। सुरेरी थाना क्षेत्र के राईपुर गांव में मारपीट के दौरान एक वृद्ध पुत्र की मौत हो गई। मौत के बाद परिजन शव को गुपचुप तरीके से ठिकाने लगाने ले जा रहे थे, लेकिन पुलिस की सक्रियता से मामला खुल गया।

विवाद से मारपीट तक पहुँची घटना

राईपुर गांव निवासी गजराज पाल, परिवार में सबसे बड़े बेटे थे। कई वर्ष पूर्व उन्हें पिता धनजीत पाल और भाइयों प्रेम पाल व हंसराज पाल से अलग कर दिया गया था। तभी से जमीन बंटवारे को लेकर परिवार में तनाव बना रहता था। रविवार रात इसी विवाद पर गजराज का फिर झगड़ा हुआ, जो देखते-देखते मारपीट में बदल गया।

गजराज की पत्नी अनीता देवी का आरोप है कि पिता और भाई ने लाठी-डंडों से गजराज पर हमला किया। पिटाई के दौरान उनके पति को सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। घर पर कोई अन्य मौजूद न होने से इलाज में देरी हुई और अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

ठिकाने लगाने की तैयारी, पुलिस ने रोका

गजराज की मौत के बाद परिवार के लोग शव को चुपचाप हटाने की कोशिश करने लगे। आरोप है कि आनन-फानन में शव को मैजिक वाहन से कहीं ले जाया जा रहा था। इस बीच किसी ग्रामीण ने पुलिस को सूचना दे दी। सुरेरी पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नईबाजार बॉर्डर के पास वाहन रोक लिया। चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन शव को कब्जे में लेकर पुलिस थाने ले आई और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस की पुष्टि

थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि शुरुआत में परिजनों ने हार्ट अटैक से मौत की बात कही थी, लेकिन मौके पर पहुँची पुलिस को मारपीट के सबूत मिले। अभी तक किसी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!