संवाददाता आनन्द कुमार
जौनपुर/चन्दवक।
ब्लॉक संसाधन केंद्र (बीआरसी) डोभी परिसर में सोमवार 15 सितम्बर 2025 को दिव्यांग बच्चों की शिक्षा एवं सामाजिक उन्नयन को लेकर अभिभावकों की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी रमाकांत सिंह ने की।
बैठक में अभिभावकों को दिव्यांग बच्चों को मुख्यधारा की शिक्षा से जोड़ने, उनके पालन-पोषण में बरती जाने वाली सावधानियों और समाज में उनके प्रति जागरूकता बढ़ाने के उपायों की जानकारी दी गई।
खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए कई प्रकार की सुविधाएं और गतिविधियां संचालित की जा रही हैं, जिनका लाभ हर जरूरतमंद परिवार को लेना चाहिए। उन्होंने अभिभावकों से फीडबैक लेकर उनकी समस्याओं और सुझावों को भी सुना।
इस अवसर पर स्पेशल एजुकेटर सुशील कुमार दीक्षित, रमेश सिंह यादव, शिवप्रसाद यादव, उषा सिंह और मधु सिंह ने सरकार द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
बैठक में अभिभावकों ने भी सक्रिय रूप से भाग लेते हुए अपनी चिंताएं और अपेक्षाएं साझा कीं। कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को शिक्षा व समाज की मुख्य धारा से जोड़ने की दिशा में ठोस पहल को आगे बढ़ाना रहा।