चंदवक (जौनपुर)। स्थानीय बाजार में बुधवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना उस समय हुई जब जमसार गांव निवासी देवानंद चौहान अपनी बेटी को दवा दिलवाने के बाद मढ़ी गांव छोड़कर वापस लौट रहे थे।
शाम करीब 6 बजे, जब वे चंदवक बाजार स्थित वाराणसी मार्ग से गुजर रहे थे, तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद देवानंद सड़क पर गिर पड़े और ट्रक का पिछला पहिया उनके दाहिने पैर पर चढ़ गया, जिससे उनका पैर बुरी तरह कुचल गया।
घटना से बाजार में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए ट्रक को घेर लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को कब्जे में ले लिया।
घायल देवानंद को तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने बाजार में भारी वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग पर नाराजगी जताई और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।