भदोही।
जनपद भदोही में मानसिक प्रताड़ना से पीड़ित एक युवती द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला भदोही थाना क्षेत्र का है, जहां 21 वर्षीय नाजिया, पुत्री कुर्बान शाह, निवासी डुडवा धरमपुर, ने अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। घटना के समय परिजनों ने आत्महत्या के कारणों की कोई जानकारी नहीं दी थी।
बाद में परिजनों द्वारा न्यायालय में धारा 173(4) बीएनएसएस के तहत प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया, जिसके आधार पर न्यायालय के आदेश से 26 जून 2025 को चार आरोपियों के खिलाफ थाना भदोही में मुकदमा संख्या 293/2025 अंतर्गत धारा 108/352/351(3) बीएनएस दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक भदोही, अभिमन्यु मांगलिक के निर्देश पर जांच तेज करते हुए स्थानीय पुलिस ने नामजद अभियुक्त कालिम पुत्र सलीम, उम्र 22 वर्ष, निवासी डुडवा धरमपुर को धरमपुर बाजार से गिरफ्तार कर लिया।
अभियुक्त पर युवती को मारने-पीटने, धमकी देने, अपमानित करने तथा मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप हैं।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक दिवाकर राय और आरक्षी सोनू कुमार शामिल रहे।
इस मामले में पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।