जौनपुर रामपुर।
नवरात्रि और दशहरा पर्व को देखते हुए नगर पंचायत रामपुर ने साफ-सफाई अभियान तेज कर दिया है। नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद जायसवाल और अधिशासी अधिकारी कुंवर गौरव सिंह ने सोमवार को नगर के सभी वार्डों की सफाई व्यवस्था की समीक्षा कर मातहतों को आवश्यक निर्देश दिए।
अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी ने बताया कि त्योहार के दौरान नगर के हर वार्ड में नियमित झाड़ू, कचरा निस्तारण और चुना छिड़काव की व्यवस्था रहेगी। जहाँ-जहाँ माँ दुर्गा की प्रतिमाएँ स्थापित होंगी, वहाँ सफाईकर्मी प्रतिदिन जाकर विशेष सफाई करेंगे। साथ ही, नगर में एंटी-लार्वा दवा का छिड़काव भी कराया जा रहा है ताकि मच्छरों से होने वाली बीमारियों की रोकथाम हो सके।
त्योहारों की तैयारी को लेकर नगर पंचायत ने ग्रामीण इलाकों के देवस्थलों और सार्वजनिक स्थलों की भी साफ-सफाई सुनिश्चित करने का निर्णय लिया है। अधिकारियों ने कहा कि आगामी नवरात्रि और दशहरा पर नगरवासियों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।