जौनपुर। सिकरारा बाजार निवासी डॉ. पीयूष कुमार जायसवाल ने बिहार पीसीएस परीक्षा 2024 में शानदार सफलता हासिल की है। सोमवार को जारी परिणाम में पीयूष को 25वीं रैंक मिली है, जिससे उनके परिवार व क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। बताते चलें कि मूल रूप से मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के बंधवा बाजार निवासी स्व. लक्ष्मीनारायण जायसवाल के पुत्र पीयूष के माता-पिता का निधन बचपन में ही हो गया था। बड़ी बहन दीपिका जायसवाल ने उनकी परवरिश की, जबकि शिक्षा की जिम्मेदारी मामा स्व. मदन जायसवाल व मामी सुशीला देवी ने निभाई। पीयूष ने प्राथमिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर ताहिरपुर से, इंटरमीडिएट जनता इंटर कॉलेज बीरभानपुर से पूरी की। मेडिकल की तैयारी के लिए कानपुर गए लेकिन बाद में बीएचयू वाराणसी से बीएससी व एमएससी (कृषि) और फिर बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, रांची से पीएचडी की। बिहार पीसीएस की तैयारी भी रांची से ही की और सफलता प्राप्त की। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने मामा-मामी को दिया।
सिकरारा के डॉ. पीयूष बने बिहार में ब्लॉक कृषि अधिकारी, परिवार में खुशी का माहौल
