जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के पुरेव बैदा गांव में शनिवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब गांव निवासी शिव कुमार राजभर (पुत्र अशोक बाबा) का शव उनके घर से कुछ दूरी पर पेड़ से लटका हुआ मिला। अचानक घटी इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका:
शव मिलने के बाद मृतक के परिवार और ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जाहिर की है। परिजनों का कहना है कि शिव कुमार मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ थे और उनका किसी से कोई विवाद भी नहीं था। उनका आरोप है कि किसी ने सुनियोजित साजिश के तहत हत्या कर शव को आत्महत्या का रूप देने के लिए पेड़ से लटका दिया।
ग्रामीणों के मुताबिक संदिग्ध गतिविधियां:
गांव के कुछ लोगों ने बताया कि बीती रात इलाके में संदिग्ध हलचल देखी गई थी, हालांकि स्पष्ट तौर पर कोई सामने आने को तैयार नहीं है। इसी कारण घटना ने और भी रहस्यमयी रूप ले लिया है।
पुलिस ने कहा– सभी पहलुओं की होगी जांच:
घटना की सूचना मिलते ही जलालपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने कहा कि, “रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि मामला आत्महत्या का है या हत्या का। फिलहाल हर पहलू की गहन जांच की जा रही है और यदि हत्या की पुष्टि होती है तो दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।”
गांव में युवक की मौत को लेकर दहशत और आक्रोश का माहौल है। परिजन मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं।