जौनपुर। खेतासराय पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को एक बड़ी सफलता हासिल की। थाना खेतासराय पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए शातिर चोर सुल्तान पुत्र नूर मुहम्मद निवासी मोहल्ला वार्ड नंबर-2 डोभी, कस्बा खेतासराय को दबोच लिया। उसके कब्जे से एक देशी कट्टा .315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
थानाध्यक्ष रामाश्रय राय के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई के बाद अभियुक्त के खिलाफ थाना खेतासराय में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई और उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
आरोपी का आपराधिक इतिहास:
गिरफ्तार अभियुक्त सुल्तान पर पहले भी कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं-
मुकदमा संख्या 183/2023 धारा 354, 506 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट थाना खेतासराय।
मुकदमा संख्या 108/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना खेतासराय।
नवीनतम मामला मुकदमा संख्या 180/2025 धारा 352/351(3) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना खेतासराय।
बरामद सामान:
एक देशी कट्टा .315 बोर
एक जिंदा कारतूस .315 बोर
पुलिस टीम:
थानाध्यक्ष रामाश्रय राय
कॉन्स्टेबल देवी प्रसाद चौहान
कॉन्स्टेबल रंजीत कुमार यादव
खेतासराय पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर लोगों का भरोसा और मजबूत हुआ है।