विद्यार्थी बाजार के अनुरूप स्वयं को तैयार करें:डॉ. निशांत सिंह

Share

पूर्वांचल विश्वविद्यालय में करियर गाइडेंस सत्र का आयोजन

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के सेंट्रल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा शुक्रवार, 12 सितंबर 2025 को एक विशेष करियर मार्गदर्शन सत्र का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के इनक्यूबेशन सेंटर में दोपहर 2 बजे आयोजित हुआ। कार्यक्रम का मुख्य विषय था “ग्रेजुएशन के बाद क्या: नौकरी या उच्च शिक्षा?”। इसका उद्देश्य छात्रों को स्नातक पूरी करने के बाद सही करियर विकल्प चुनने में मार्गदर्शन देना था।

सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में ग्रेटर नोएडा स्थित जीएनआईओटी इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज़ (GIMS) से डॉ. निशांत कुमार सिंह, सहायक प्राध्यापक एवं डीन ऑफ एग्जामिनेशन, ने छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने वर्तमान समय में इंडस्ट्री की बदलती आवश्यकताओं पर ध्यान दिलाया और बताया कि केवल डिग्री से काम नहीं चलने वाला, बल्कि छात्रों को कौशल और समयानुकूल ज्ञान भी प्राप्त करना आवश्यक है। डॉ. सिंह ने करियर विकल्प, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, प्रबंधन व तकनीकी शिक्षा के महत्व के साथ-साथ स्वयं को अपडेट रखने के महत्व पर भी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि आज का दौर तेजी से बदल रहा है, इसलिए युवाओं को अपने आप को लगातार निखारते रहना चाहिए ताकि वे रोजगार बाजार में प्रतिस्पर्धा कर सकें।
इस अवसर पर सेंट्रल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के निदेशक प्रो. प्रदीप कुमार ने छात्रों को करियर योजना बनाने के लिए आवश्यक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय न केवल शैक्षणिक रूप से छात्रों को सक्षम बनाता है, बल्कि उनके व्यावसायिक व व्यक्तिगत विकास के लिए भी विशेष कार्यक्रम आयोजित करता है। उन्होंने इस तरह के सत्रों की आवश्यकता पर जोर दिया, जिससे छात्र सही निर्णय ले सकें।

कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने वक्ताओं से अपने सवाल पूछे और अपनी शंकाओं का समाधान पाया। उन्होंने इस सत्र को प्रेरणादायक व उपयोगी बताया। कार्यक्रम का संचालन प्लेसमेंट सेल के कार्यालय प्रभारी श्याम त्रिपाठी ने किया। मुख्य छात्र दिव्यांशु संजय, रुद्रांश चतुर्वेदी, रोहित रंजन सहित अन्य छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!