जौनपुर/चन्दवक
दीपवाली के शुभ अवसर पर आज बुद्धवार को विशुनपुर लेवरुआ बजरंगनगर माउन्ट लर्नर एकेडमी स्कूल के चेयरमैन शैलेन्द्र कुमार सिंह व डायरेक्टर अनुपम कुमार सिंह की देखरेख में निशुल्क परामर्श कैंप का आयोजन किया गया। यह आयोजन मुख्य एवं दंत रोग विशेषज्ञ डॉ अमित कुमार सिंह के टीम द्वारा 500 से अधिक माउन्ट लर्नर के छात्रों को निशुल्क परामर्श मे भाग लिया गया। और इस अस्पताल में विभिन्न प्रकार के स्पेशलिस्ट डॉक्टर उपलब्ध रहे।जिसमे दंत रोग जनरल फिजिशियन एवं आँखो की जांच भी की गई एवं चन्दवक बाजार के क्रेडल चाइल्ड नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ रवि प्रकाश पांडये एवं वाराणसी के कबीरपुर हॉस्पिटल के जनरल फिजिशियन डॉ अनिमेष रमण श्रीवास्तव में मिलने वाले सुविधाओ के बारे में लोगो को अच्छी जानकारी भी दी। और कैम्प के आयोजन मे चन्दवक हॉस्पिटल के डेंटल केयर के मुख्य एवं दंत रोग विशेषज्ञ डॉ अमित कुमार सिंह ने लोगो को जागरूक करते हुए बताया कि मुख्य रूप से मुँह व दाँतो की सफाई करना बहुत जरुरी है और बहुत सारे विमारियों से बच सके और तम्बाकू का सेवन से दुरी रहे इस पर बच्चों को प्रभाव पड़ता है।
छात्रों ने अच्छी रंगोली बनाकर मनाई दीपावली।
वही माउन्ट लर्नर एकेडमी व सुमित्रा संस्थान स्कूल मे इस दौरान छात्र, छात्राओं ने आकर्षक रगोली बनाकर ग्रीन और क्लीन दिवाली मनाने का सन्देश दिया। रंगोली प्रतियोगिता स्कूल के प्रबंधक अनुपम कुमार सिंह जी के देखरेख मे सम्पन्न कराने के साथ ही छात्र -छात्राओं को प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर बंदना मेडिकल स्टोर के पंकज सिंह, प्रधानाचार्य अभिषेक सिंह एवं विद्यालय के सभी अध्यापक गण उपस्थिति रहे।