OLX पर फर्जी आईडी बनाकर ठगी करने वाला साइबर गैंग गिरफ्तार
जौनपुर, 11 सितम्बर 2025।
जौनपुर पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले एक अंतरजनपदीय साइबर गैंग का भंडाफोड़ करते हुए चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह गैंग OLX पर फर्जी आईडी बनाकर फ्लैट/कमरा बुकिंग और सामान की खरीद-फरोख्त के नाम पर हजारों लोगों से करोड़ों की ठगी का नेटवर्क चला रहा था।
गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में उपकरण और फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं, जिनमें 04 मोबाइल फोन, 06 सिम कार्ड, 06 एलटीवेटेड सिम कार्ड, 01 एचपी लैपटॉप, 01 कलर प्रिंटर, 01 बायोमेट्रिक डिवाइस, 06 कूटरचित आधार कार्ड, 03 एटीएम कार्ड और ₹4070 नकद शामिल हैं।
कैसे करते थे OLX पर ठगी?
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि –
फोटोशॉप से कूटरचित आधार कार्ड तैयार करते थे।
POS एजेंट रामदास प्रजापति से फर्जी सिम लेकर OLX पर आईडी बनाते थे।
OLX पर फ्लैट/कमरा या अन्य सामान की फर्जी लिस्टिंग डालकर ग्राहकों से संपर्क करते।
एडवांस/रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर ₹1000 से ₹5000 तक वसूली करते।
भुगतान के लिए दुकानदारों व जनसेवा केंद्रों के UPI/QR कोड भेजते।
पैसे मिलते ही पीड़ित को ब्लॉक कर देते।
अब तक गैंग ने स्वीकार किया है कि वे देशभर में हजारों लोगों से लगभग 10 लाख रुपये की ठगी कर चुके हैं। छोटे अमाउंट की ठगी इसलिए करते थे ताकि अधिकतर लोग पुलिस में शिकायत दर्ज न करा पाएं।
गिरफ्तारी कैसे हुई?
10 सितम्बर की रात, चादपुर विश्वनाथ कोल्ड स्टोरेज (बंद गेट के पास मिलदर) से साइबर क्राइम थाना प्रभारी निरीक्षक महेशपाल सिंह व उनकी टीम ने दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधिकारियों की बड़ी उपलब्धि:
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक (सिटी/नोडल साइबर क्राइम) आयुष श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी नोडल साइबर क्राइम देवेन्द्र सिंह और प्रभारी निरीक्षक महेशपाल सिंह की अगुवाई में संभव हो सकी।
सराहनीय भूमिका निभाने वाली टीम:
प्रभारी निरीक्षक: महेशपाल सिंह, महिला उपनिरीक्षक: नीलम सिंह, हेड कांस्टेबल: आलोक कुमार सिंह, प्रभात कुमार द्विवेदी, मुकेश कुमार, पुष्पेन्द्र सिंह, संतोष यादव, कांस्टेबल: आनन्द सिंह यादव, सुल्तान यादव, प्रफुल्ल, सत्यम गुप्ता, सगुन यादव, चन्दन यादव, अजीत कुमार, परवेज अहमद, रिंकू सिंह।
इस कार्रवाई से जौनपुर पुलिस ने न केवल साइबर अपराधियों को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है बल्कि OLX जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सक्रिय ठगों के खिलाफ कड़ा संदेश भी दिया है।