जौनपुर। जिले के सिद्दीकपुर स्थित पोस्टमार्टम हाउस पर मंगलवार को उस समय हंगामे की स्थिति बन गई जब शव के पोस्टमार्टम के नाम पर परिजनों से ₹2000 की मांग की गई। यह मामला धीरे-धीरे चर्चा का विषय बन गया।
धर्मापुर ब्लॉक के पौना गांव निवासी स्व. मेवालाल कनौजिया की पत्नी मालती कनौजिया का शव पोस्टमार्टम के लिए लाया गया था। परिजनों का आरोप है कि वहां मौजूद स्टाफ ने उनसे परीक्षण कराने के लिए धनराशि की मांग की।
सूचना मिलते ही समाजवादी पार्टी के नेता राहुल त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिजनों से बातचीत की। उन्होंने पोस्टमार्टम हाउस में मौजूद डॉक्टरों से कड़ी नाराज़गी जाहिर की और पूरे प्रकरण को अनैतिक बताते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी।
स्थिति बिगड़ते देख डॉक्टरों ने तत्काल बिना शुल्क शव का पोस्टमार्टम करने पर सहमति जताई।
ग्रामीणों और परिजनों का कहना है कि इस प्रकार की मांग स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। वहीं, सपा नेता राहुल त्रिपाठी ने मामले को उच्च स्तर पर उठाने की बात कही है।