जौनपुर। श्री बजरंग पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, घनश्यामपुर, राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के दूसरे दिन प्राथमिक विद्यालय घनश्यामपुर के प्रांगण में कार्यक्रम संपन्न हुआ। छात्राओं द्वारा विद्यालय परिसर की साफ सफाई कर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का कार्य किया गया। इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक रविंद्र तिवारी, अध्यापक गौरव यादव, पुनीता तिवारी, डॉ जैनेंद्र कुमार तिवारी, कांति यादव, ब्रह्मदेव तिवारी एवं छात्र-छात्राएं शिवानी तिवारी, श्रुति दुबे, निवेदिता, रीमा, शिवम यादव विपिन यादव आदि उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों ने सफाई करके दिया पर्यावरण स्वच्छता का संदेश
