बीके एकेडमी मेरठ ने बनारस मंडल को शिकस्त देकर जीता फ़ाइनल

Share

भुड़कुड़हाँ में ऑल इंडिया कबड्डी टोर्नामेंट का हुआ आयोजन

दो दर्जन राज्य स्तरीय टीम ने किया प्रतिभाग

रिपोर्ट : मोहम्मद अरशद

खेतासराय(जौनपुर) । शाहगंज ब्लॉक के भुड़कुड़हाँ में एक दिवसीय ऑल इण्डिया कबड्डी टोर्नामेंट का गुरुवार को समापन हो गया । दो दर्ज़न राज्य स्तरीय कबड्डी टीम ने हिस्सा लिया । शानदार प्रदर्शन करते हुए बीके एकेडमी मेरठ ने 36- 30 से बनारस मंडल को करारी शिकस्त देकर ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया । रात्रि में आयोजित इस प्रतियोगिता में दर्शक सुबह समापन तक जमे रहे ।

टूर्नामेंट में तिब्बत आईटीबीपी, एसएसबी हरियाणा, वाराणसी मण्डल, जौनपुर, जेडी एकेडमी नोएडा, बीके एकेडमी मेरठ समेत दो दर्जन टीमें मैदान में उतरी । सभी ने शानदार खेल प्रदर्शन किया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व सांसद धनंजय सिंह और एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू ने संयुक्त रूप से किया । धनंजय ने कहा कि खेल आपसी भाईचारगी और अनुशासन की सीख देती है । मन मस्तिष्क और स्वास्थ्य फिट रहता है ।
संघर्ष पूर्ण मुकाबले में पहले सेमीफाइनल में वाराणसी ने जौनपुर को 25–14 से हराकर फाइनल में प्रवेश की । दूसरे सेमीफाइनल में बीके एकेडमी मेरठ ने 23–20 से मात देकर फ़ाइनल में स्थान सुनिश्चित किया ।
फाइनल में पहुँची दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर रही । प्रारंभ में यह कह पाना मुश्किल हो गया था फाइनल मैच का रुख किस करवट जाएगी।
बीके एकेडमी मेरठ शानदार प्रदर्शन करते हुए आख़िरकार 36–30 से बाजी मारली ।
दूसरे स्थान पर बनारस मंडल को संतोष करना पड़ा ।
प्रथम स्थान पाने वाली टीम मेरठ को 51 हज़ार और द्वितीय बनारस मंडल टीम को 35 हज़ार के साथ उन्हें मेडल दिया गया ।
समापन में अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी किरण पाल सिंह मौजूद रहे । उन्होंने पुरूषकार को वितरण किया ।

इनसेट-

सेमीफाइनल में प्रवेश से चूकने वाली टीम को भी किया पुरस्कृत

खेतासराय(जौनपुर)
एक दिवसीय नाइट टूर्नामेंट में राज्यस्तरीय खिलाड़ियों ने अपना ज़ोरदार प्रदर्शन किया। आइटीबीपी तिब्बत बॉर्डर और एसएसबी हरियाणा की टीम समेत अन्य ने प्रतिभाग किया । बीके एकेडमी मेरठ ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया । द्वितीय स्थान पर बनारस मंडल रही है । लेकिन खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन कबड्डी को बढ़ावा देने के लिए तीसरे और चौथे स्थान पानी वाली टीम को भी पुरस्कृत किया ।
आयोजक अफ्फान ने बताया कि सेमी फाइनल में प्रवेश से चूकने वाली टीम को भी मेडल के साथ उन्हें 15 हज़ार नक़दी दी गई है ।
समापन में पहुंचे अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी किरण पाल सिंह टूर्नामेंट में आकर्षण का केंद्र रहे ।

—इनसेट—-

कार्यक्रम में ये रहे शामिल..

इस मौक़े पर नवीन सिंह ,राणा सिंह ,पूर्व प्रधान शाहिद,पूर्व प्रधान मतलूब,इब्राहिम ख़ान ,साकिर ख़ान,दानिश, अब्दुल अज़ीम, सलमान, रईस अहमद, अकील अहमद, फखर आलम समेत अन्य मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!