बिन्दाबाज़ार आजमगढ़। गंभीरपुर पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म करने वाले वांछित अभियुक्त आशीष सरोज पुत्र चंद्रिका सरोज निवासी पकड़ी खुर्द (टिकरी ) थाना देवगांव को बुधवार की सुबह लगभग 9:30 बजे पकड़ी खुर्द से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक गंभीरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला ने 1 अप्रैल 2025 को थाना में आकर प्रार्थना पत्र दिया कि 31 मार्च 2025 को सुबह लगभग 9:00 आशीष सरोज पुत्र चंद्रिका सरोज निवासी पकड़ी खुर्द(टिकरी ) थाना देवगांव अपने सहयोगी आदित्य विश्वकर्मा पुत्र राम अवध विश्वकर्मा व रोहित सरोज पुत्र धर्मेंद्र सरोज के साथ मिलकर मेरी नाबालिक पुत्री को अपने प्रेम जाल में फंसा कर बहला फुसलाकर भगा ले गए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किये। पीड़िता द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर गंभीरपुर पुलिस मुकदमा दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी। मुखबिर की सूचना बुधवार को गंभीरपुर थाना के उप निरीक्षक चंद्र प्रकाश कश्यप मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त आशीष सरोज पुत्र चंद्रिका सरोज निवासी पकड़ी खुर्द (टिकरी) थाना देवगांव को सुबह लगभग 9:30 बजे पकड़ी खुर्द(टिकरी ) से गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया।
नाबालिक लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, भेजा गया जेल
