भाजपा जिला मंत्री ने अश्लील वीडियो के विरोध में उठाई आवाज

Share

भाजपा जिला मंत्री नें अश्लील विडिओ के विरोध में नेतृत्व को सौंपा ज्ञापन, हुई कार्यवाही

पंकज सीबी मिश्रा/पूर्वांचल लाईफ

यूपी : सोशल मिडिया पर यदि आप कोई विडिओ देख रहें हो तो बीच में एड आना सामान्य बात है पर अब सोशल मिडिया कंटेंट इतना घटिया हो चुका है कि विडिओ के बीच में अश्लील एड आने लगते है जिससे आप को शर्मिंदा होना पड़ता है। पत्रकार और विश्लेषक पंकज सीबी मिश्रा नें कहा कि इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर बढ़ते अश्लील सामग्रीयों नें ना सिर्फ समाज को गन्दा किया है बल्कि सनातन को भी चुनौती दे डाली है। इसी चुनौती को स्वीकार करते हुए भाजपा मछलीशहर के जिला मंत्री डॉ श्यामदत्त दुबे नें इन अश्लील सामग्रीयों के खिलाफ प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिख शिकायत कर डाली। कार्यवाही हेतु पूरे प्रकरण तत्काल एसपी जौनपुर के यहाँ भेजा गया। मामले को गंभीरता से लेकर एसपी जौनपुर नें बरसठी थानाध्यक्ष से आख्या मांग ली। बतौर डॉ श्याम दत्त दुबे, थानाध्यक्ष नें कुशलता से कार्यवाही करते हुए उक्त अश्लील कंटेंट को सोशल प्लेटफार्म से हटाने की कार्यवाही अग्रसारित कर डाली। जिस अश्लील विडिओ की शिकायत की गई थी उसे तत्काल डीलिट भी करवाने संबंधी कार्यवाही संज्ञान में आई किन्तु क्या एक दो विडिओ डीलिट करवा कर सनातन और समाज का भला होगा! यह यक्ष प्रश्न मैंने बतौर रिपोर्टर भाजपा जिला मंत्री डॉ श्यामदत्त दुबे से पूछा तो उन्होंने कहा कि इसकी जड़े बहुत गहरी है किन्तु काटने के लिए ऐसे छोटे – छोटे प्रयास आवश्यक है। सनातन को इस गन्दगी से निकालना होगा जहाँ रिश्तों में व्यभिचार दिखा कर समाज को पतन के राह पर धकेला जा रहा। वाकई ऐसे प्रयास के लिए हम मिडिया कर्मीयों को भी आगे आना होगा। सोशल मिडिया पर परोसे जा रहें अश्लील कंटेंट के खिलाफ तगड़े जन आंदोलन की जरुरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!