तीन घंटे तक खंभे पर लटकता रहा शव
लम्भुआ/ सुल्तानपुर
सत्येंद्र कुमार मिश्रा संवाददाता
लंभुआ तहसील के चांदा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बिजली विभाग की लापरवाही से हुआ हादसा, लाइन की फाल्ट ठीक करने पोल पर चढ़े युवक की करंट लगने से मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक सोनावा गांव में सोमवार शाम को एक प्राइवेट लाइनमैन की 11 हजार वोल्ट के करंट से मौत हो गई। सोनावा मालियान निवासी 36 वर्षीय सुनील दूबे की करंट लगने से मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब सुनील बिजली के खंभे पर फॉल्ट ठीक करने के लिए चढ़े थे। स्थानीय लोगों के अनुसार, संविदा लाइनमैन ने फॉल्ट ठीक कराने के लिए ब्रेकडाउन की सूचना दी थी, लेकिन बिना पुष्टि किए एसएसओ ने बिजली सप्लाई चालू कर दी। इस घटना के बाद मौके पर मौजूद दो अन्य लाइनमैन वहां से फरार हो गए।करीब तीन घंटे तक मृतक का शव बिजली के खंभे पर लटका रहा। सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र कुमार सिंह और चौकी प्रभारी कोइरीपुर वेद प्रकाश शर्मा मौके पर पहुंचे। जेसीबी की मदद से शव को नीचे उतारा गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
घटना की जानकारी के लिए जब बिजली विभाग के अवर अभियंता कोइरीपुर राम ललन पाल और एसडीओ चांदा अमित द्विवेदी से संपर्क करने का प्रयास किया गया, तो उनका फोन नहीं लगा। मौके पर नायब तहसीलदार अभयराज पाल, राजस्व निरीक्षक फालूलाल, हल्का लेखपाल शिव बालक और प्रधान प्रतिनिधि संतोष पांडेय सहित पलिस बल मौके पर पहुंच गई। एक्सईएन लम्भुआ ने बताया कि घटना की विभागीय जांच की जा रही है। किसी घटना के होने पर विभाग जांच करता है जांच करने के बाद देखा जाएगा कि क्या कार्रवाई की जा सकती है। उन्होंने बताया कि यह व्यक्ति विभागीय नहीं था ना ही संविदा कर्मी था। किस प्रकार वह खंभे तक चढ़ा यह जांच का विषय है। घटना को लेकर गांव वालों में रोष व्याप्त है।