“तकनीकी और तत्परता का संगम: सिकरारा पुलिस ने लौटाया खोया मोबाइल”

Share

सिकरारा पुलिस ने गुमशुदा मोबाइल बरामद कर दिलाया मालिक को सुकून

जौनपुर। थाना सिकरारा पुलिस टीम ने तकनीक का सफल उपयोग करते हुए एक गुमशुदा मोबाइल फोन को उसके असली मालिक तक पहुँचा दिया। पुलिस टीम ने C.E.I.R. पोर्टल की मदद से सैमसंग गैलेक्सी एफ-02एस (कीमत लगभग 13 हजार रुपये) की बरामदगी की और उसे उसके स्वामी रंजन कुमार पुत्र शेषमणि खरवार निवासी ग्राम पूरबघेला, थाना सिकरारा को सौंप दिया।

मोबाइल वापसी पर मालिक ने पुलिस टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।

बरामदगी का विवरण:
सैमसंग गैलेक्सी एफ-02एस, कीमत लगभग ₹13,000

पुलिस टीम में शामिल अधिकारी व कर्मचारी:
प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह
उपनिरीक्षक रामविलास
कांस्टेबल संजय यादव
कांस्टेबल हरेन्द्र कुमार
कांस्टेबल सर्वेश यादव (CCTNS)

सिकरारा पुलिस की इस कार्यवाही ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि तकनीक के बेहतर इस्तेमाल से आम जनता की समस्याओं का समाधान और भी प्रभावी ढंग से किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!