अंधेरे में नकाबपोशों का तांडव, सरेराह फायरिंग से गांव में दहशत, युवक की हालत गंभीर

Share

नकाबपोश बदमाशों की अंधाधुंध फायरिंग से युवक लहूलुहान, अस्पताल से रेफर

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के उडली गांव में रविवार की रात गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका दहल उठा। बताया जा रहा है कि रात करीब आठ बजे तीन नकाबपोश बदमाश मोटरसाइकिल से पहुंचे और एक युवक पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। वारदात के बाद हमलावर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। गोली लगने से युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, स्थानीय निवासी लालता यादव का पुत्र योगेंद्र उर्फ हसनु (40) घर से करीब 150 मीटर की दूरी पर सड़क किनारे किसी परिचित से बातचीत कर रहा था। तभी अचानक पहुंचे हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। फायरिंग में योगेंद्र के कंधे और पेट में गंभीर चोटें आईं। खून से लथपथ युवक को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए तुरंत रेफर कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही सरायख्वाजा पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। तलाशी के दौरान पुलिस को मौके से एक खोखा बरामद हुआ है।

थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि घायल का उपचार जारी है और मामले की जांच में कई टीमें लगाई गई हैं। बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है। वारदात से गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!