सड़क हादसे में धर्मेंद्र की माैत: सूचना पर पहुंची पुलिस
घर में 20 दिन बाद फिर शादी है गांव में कोहराम मचा
धनंजय राय ब्यूरो/पूर्वांचल लाईफ
भदोही। औराई कोतवाली क्षेत्र के विक्रमपुर गांव के पास हाइवे पर बुधवार को कार की चपेट में आने से धर्मेंद्र कुमार दूबे उर्फ नितिन (46) पुत्र सूर्यनारायण निवासी भक्तापुर की मौत हो गई। वह हाइवे पार कर यूबीआई की इटवा शाखा पर पैसा जमा करने के लिए जा रहे थे। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है।
भक्तापुर निवासी धर्मेंद्र दूबे महराजगंज बाजार से ऑटो से यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के इटवा शाखा में पैसा जमा करने जा रहे थे। विक्रमपुर के पास उत्तरी लेन पार कर अभी वो दक्षिणी लेन पर जाने लगी उसी दौरान वाराणसी से प्रयागराज जा रही कार की चपेट में आ गए। ग्रामीण आनन-फानन में उन्हें अस्पताल लेकर गए।
यहां चिकित्सकों ने धर्मेंद्र को मृत घोषित कर दिया। धर्मेंद्र दूबे के तीन बेटे हैं- सौरभ, आकाश और श्रीमन। गत 26 अप्रैल को बड़े बेटे सौरभ की शादी थी। इससे घर में खुशी का माहौल था, लेकिन अचानक मौत से परिवार में खुशी का माहौल मातम में बदल गया।
कोट्स बॉक्स कालम
20 मई को उनके बड़े भाई की लड़की की शादी है। जिसकी परिवार के लोग तैयारी भी कर रहे थे। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया। परिजनों का आरोप है कि कार में पुलिस का लोगो लगा था, जिसे थाने पर पहुंचने के बाद हटा दिया गया, हालांकि पुलिस ने इससे इंकार किया।