प्रदेश व जनपद का बढ़ाया मान
जौनपुर। जनपद के मड़ियाहूं तहसील के उपजिलाधिकारी (एसडीएम) सुनील कुमार भारती ने खेल जगत में अपनी प्रतिभा का परचम लहराते हुए प्रदेश ही नहीं बल्कि जनपद का नाम भी रोशन किया है। वाराणसी के संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज एथलेटिक्स प्रतियोगिता की 100 मीटर दौड़ में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश से सबसे अधिक संख्या में सिविल सर्विसेज के अधिकारी उतरे थे, लेकिन एसडीएम भारती ने अपनी गति और तकनीकी कौशल से सबको पीछे छोड़ते हुए फिनिश लाइन सबसे पहले पार की।
उनकी इस उपलब्धि पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने बधाई देते हुए कहा कि – “एसडीएम सुनील कुमार भारती की यह उपलब्धि न सिर्फ जौनपुर के लिए बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है। उनका प्रदर्शन प्रशासनिक सेवा के साथ-साथ खेलों में भी प्रेरणा का स्रोत बनेगा।”
बताया जा रहा है कि यह दौड़ स्टेट ट्रायल थी, जिसमें जीत दर्ज कर एसडीएम भारती का नेशनल स्तर के लिए चयन हो गया है। अब वे आगामी दिसंबर माह में आयोजित होने वाली नेशनल प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
जौनपुर के लिए यह गौरवपूर्ण क्षण है कि एक प्रशासनिक अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों के साथ-साथ खेलों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं और आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा बन रहे हैं।