जौनपुर। बदलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में पानी की टंकी में डूबने से मासूम बच्चे की मौत हो गई है। इसी थाना क्षेत्र के बलुआं गांव में एक मासूम बच्चे किसी तरह से पक्के पानी की टंकी में गिर गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्चा काफी देर से पानी की टंकी में गिरा पड़ा था जैसे ही परिवार के सदस्य की नजर बच्चे पर पड़ी तो उन्होंने उसे बाहर निकाला लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। फिल्हाल घटना की सूचना मिलते ही पहुंची थाने की पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
टंकी में डूबने से मासूम की हुई मौत
