शिक्षा जगत शोकाकुल: डीडी मॉडल स्कूल के संस्थापक दुर्गा प्रसाद सिंह का निधन

Share

अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब, क्षेत्र में छाया मातम

जौनपुर, चंदवक (संवाददाता आनन्द कुमार)।
डोभी क्षेत्र के प्रख्यात शिक्षाविद् एवं डीडी मॉडल स्कूल के संस्थापक दुर्गा प्रसाद सिंह का शनिवार सुबह लगभग 8 बजे निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनके निधन की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

दुर्गा प्रसाद सिंह मूल रूप से लेवरुआ गांव के रहने वाले थे और इंटर कॉलेज कर्रा डोभी में प्रवक्ता पद पर कार्यरत रहे। शिक्षा को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के उद्देश्य से उन्होंने तराव मोड़ लेवरुआ में डीडी मॉडल स्कूल की स्थापना की, जो आज क्षेत्र के बच्चों के भविष्य निर्माण का प्रमुख केंद्र है।

उनकी अंतिम यात्रा में भारी भीड़ उमड़ी। सैकड़ों लोग श्रद्धांजलि देने पहुंचे और नम आंखों से अपने प्रिय शिक्षक एवं मार्गदर्शक को अंतिम विदाई दी। ग्रामीणों व शिक्षाविदों ने कहा कि क्षेत्र में शिक्षा के प्रसार के लिए उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!