जौनपुर। जिले के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता एवं समाजसेवी मनीष कुमार चौरसिया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को जीएसटी सुधारों के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने एक बार फिर आम जनता के हित में ऐतिहासिक निर्णय लिया है।
श्री चौरसिया ने कहा कि रोजमर्रा की कई वस्तुओं पर पहले 12% जीएसटी लागू था, जिसे घटाकर 5% कर दिया गया है। इसी प्रकार मकान निर्माण में प्रयुक्त सीमेंट और अन्य सामग्रियों पर 28% जीएसटी था, जिसे कम कर दिया गया है। इससे आम लोगों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।
उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार सदैव हर वर्ग का ध्यान रखती है-चाहे किसान हों, युवा, महिलाएं, व्यापारी या मध्यमवर्गीय परिवार। जीएसटी में किया गया यह बदलाव न केवल राहतकारी है बल्कि युवाओं के लिए भी क्रांतिकारी साबित होगा।
मनीष चौरसिया ने कहा कि इस सुधार से जनता के बीच सकारात्मक माहौल बनेगा और लोगों का विश्वास सरकार पर और मजबूत होगा। अंत में उन्होंने वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री को साधुवाद देते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने समानता और विकास की नीति पर चलते हुए हर वर्ग को न्याय देने का काम किया है।