पूर्वांचल लाइफ़ संवाददाता पंकज जयसवाल
शाहगंज, जौनपुर। नगर की नई सब्ज़ी मंडी के एक थोक व्यापारी के साथ 11 लाख 80 हजार रुपये की ठगी का सनसनीखेज़ मामला प्रकाश में आया है। कारोबारी ने पूरी रकम ऑनलाइन ट्रांसफर करने के बावजूद न तो माल प्राप्त किया और न ही आरोपियों से अब कोई संपर्क हो पा रहा है। पीड़ित व्यापारी ने क्षेत्राधिकारी अजित सिंह चौहान को शिकायती पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है।
नई सब्ज़ी मंडी निवासी कमलेश कुमार सोनकर, जो फल और सब्ज़ियों का थोक कारोबार करते हैं, ने आरोप लगाया कि राजस्थान निवासी मनीष पुत्र रामजी लाल से उनका सौदा हुआ था। विश्वास के आधार पर उन्होंने अग्रिम भुगतान करते हुए अलग-अलग खातों में कुल 11.80 लाख रुपये भेज दिए।
पीड़ित के अनुसार—
विपिन सुमन के खाते में ₹1 लाख
राहुल हीरालाल के खाते में ₹2 लाख
अनिल कुमार के खाते में ₹8.80 लाख ट्रांसफर किए गए।
लेकिन रुपये भेजने के बाद न तो माल की सप्लाई हुई और न ही आरोपी फोन कॉल रिसीव कर रहे हैं। कई बार संपर्क की कोशिश नाकाम रहने के बाद व्यापारी ने पुलिस प्रशासन का दरवाज़ा खटखटाया।
व्यापारी का कहना है कि भारी भरकम रकम डूबने से उनका कारोबार बुरी तरह प्रभावित हो गया है और परिवार पर आर्थिक संकट गहराता जा रहा है। अब उन्हें केवल पुलिस से ही न्याय की उम्मीद है।