फर्जी कागजात तैयार करके ट्रेलर बेचने का लगा आरोप, पुलिस कर रही पूछताछ
जौनपुर। धोखाधड़ी और फर्जी तरीके से कागजात तैयार करके ट्रेलर बेचने के आरोप में मछलीशहर नगर पंचायत के चेयरमैन, संजय जायसवाल को पुलिस ने मंगलवार की रात हिरासत में ले लिया। उनके खिलाफ 11 सितंबर को छोटे भाई अनुराग जायसवाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस इस मामले में पूछताछ कर रही है। बताते चलें कि मछली शहर अंतर्गत नगर के शादीगंज मोहल्ला निवासी नगर पंचायत अध्यक्ष के छोटे भाई अनुराग जायसवाल ने संयुक्त गृह सचिव (पुलिस) को प्रार्थना पत्र दिया था कि उन्होंने अपने बड़े भाई नगर पंचायत अध्यक्ष संजय जायसवाल एसकेपी रोडलाइंस ट्रांसपोर्ट कंपनी मछलीशहर, में अपनी 13 ट्रेलर लगवाया था, लेकिन उन्होंने छलपूर्वक बेईमानी से अनधिकृत रूप से लाभ लेने के उद्देश्य से सभी वाहन अपने कब्जे में ले लिया। उसके बाद बिना अनुराग की अनुमति के और बिना बैंक की एनओसी जारी किए फर्जी और कूटरचित कागजात तैयार कर जालसाजी लाभ पूर्वक बेच दिया। शिकायत के बाद शिक्ष संयुक्त गृह सचिव (पुलिस) ने मामले की जांच सीओ को दी गई थी। जांच के बाद कोतवाली पुलिस ने 11 सितंबर को मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई थी। मुकदमा दर्ज होने के बाद चेयरमैन ने गिरफ्तारी से बचने के लिए वे हाईकोर्ट से स्थगन आदेश लिया था। स्थगन आदेश बढ़ाने के लिए मंगलवार को हाईकोर्ट गए थे। लेकिन स्थगन आदेश नहीं बढ़ा। वहां से लौटते समय कुंवरपुर टोलप्लाजा के निकट पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। जौनपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने बताया कि चेयरमैन को हिरासत में लिया है। पूछताछ की जा रही है।
सभार हिंदुस्तान