जानलेवा हमला व लूट के वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी, छीनी गई सोने की चैन बरामद

Share

जौनपुर, केराकत।
थाना केराकत पुलिस ने तत्परता और कुशलता से कार्रवाई करते हुए जानलेवा हमला और लूट के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के पास से छीनी गई सोने की चैन बरामद हुई। यह घटना 29 मई 2025 को केराकत क्षेत्र के पुरनपुर गांव के पास हुई थी, जहां ऑटो में सवार प्रदीप यादव पर जानलेवा हमला कर लूटपाट की गई थी।

घटना का विवरण

29 मई की शाम को प्रदीप यादव (निवासी ग्राम चेवार पैठहा, थाना देवगांव, आजमगढ़) ऑटो (UP65 QT 5191) से मिंटू यादव को लेकर बाबतपुर एयरपोर्ट जा रहे थे। रास्ते में ग्राम पुरनपुर स्थित मछली मंडी के पास साइड देने को लेकर विवाद हुआ। इस दौरान अज्ञात लोगों ने ऑटो रोककर प्रदीप यादव और मिंटू यादव पर हमला किया। हमलावरों में से एक ने फायरिंग की, जिसमें प्रदीप यादव घायल हो गए।
घटना के बाद हमलावरों ने प्रदीप यादव की सोने की चैन छीन ली और फरार हो गए।

पुलिस कार्रवाई

घटना के बाद प्रदीप यादव की शिकायत पर थाना केराकत में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयान के आधार पर अभियुक्त अंकित निषाद (निवासी पसेंवा, थाना केराकत, जौनपुर) की पहचान की।
20 जून 2025 को उ0नि0 धनुषधारी पांडेय और उनकी टीम ने सिहौली पुलिया के पास घेराबंदी कर वांछित अभियुक्त अंकित निषाद को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से छीनी गई सोने की चैन बरामद हुई।

पूछताछ का खुलासा

गिरफ्तार अभियुक्त अंकित निषाद ने पूछताछ में स्वीकार किया कि मछली मंडी के पास हुए विवाद के दौरान उसने अपने साथियों के साथ मिलकर प्रदीप यादव पर हमला किया था। हमले के बाद प्रदीप यादव की सोने की चैन छीन ली गई थी। चैन को बेचने के प्रयास में ही अभियुक्त पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

पुलिस टीम का सराहनीय योगदान

इस कार्रवाई में उ0नि0 धनुषधारी पांडेय के नेतृत्व में हे0का0 रवि प्रताप सिंह और का0 मिथिलेश राजभर ने अपनी तत्परता और कौशल का परिचय दिया।
इस सफलता ने क्षेत्र में पुलिस की साख को और मजबूत किया है और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने का संदेश दिया है।

क्षेत्रीय जनता ने पुलिस की तत्परता और सफलता की सराहना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!