रिपोर्ट: पूर्वांचल लाइफ, पंकज जायसवाल
शाहगंज (जौनपुर)। शिक्षक दिवस के मौके पर पालीवाल पेट्स क्लीनिक एंड सर्जिकल सेंटर में गुरुओं के सम्मान का अनोखा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों को सम्मानित किया गया और प्रथम उपराष्ट्रपति तथा महान दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के उपलक्ष्य में केक काटा गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पशु चिकित्सक डॉ. आलोक सिंह पालीवाल ने कहा कि “शिक्षक ही समाज और राष्ट्र के वास्तविक निर्माता होते हैं। उनकी भूमिका से ही आने वाली पीढ़ियाँ संस्कार, ज्ञान और मूल्यों से समृद्ध होती हैं।”
इस सम्मान समारोह में सह-आचार्य डॉ. नितेश अग्निहोत्री एवं शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। साथ ही पूर्व एआरपी पंकज सिंह, शिक्षक राहुल राज मिश्र तथा राजेश चौबे को भी सम्मान पत्र और स्मृति चिह्न प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के अंत में डॉ. पालीवाल व कृष्णा प्रजापति ने सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह दिवस केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि शिक्षा जगत के प्रति सम्मान और कृतज्ञता का प्रतीक है।