शिक्षक दिवस पर एक होटल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम, राज्य मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने बांटा गौरव
जौनपुर।
शिक्षक दिवस के अवसर पर जनपद का माहौल शिक्षक सम्मान के रंग में रंग गया। जौनपुर स्थित रिवर व्यू सभागार में आयोजित “गुरु श्रेष्ठ सम्मान समारोह” में सैकड़ों शिक्षकों को उत्तर प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव ने सम्मानित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 10 बजे हुई और अपराह्न 3 बजे तक पूरे उत्साह के साथ चला। इस दौरान जनपद के सेवारत व सेवानिवृत्त शिक्षक बड़ी संख्या में एकत्र हुए। मंच से प्रेरणादायी गीत, अनुभव साझा करने के साथ कई शिक्षकों ने अपनी जीवन यात्रा के प्रसंग भी सुनाए, जिससे वातावरण भावुक और ऊर्जावान बना रहा।
राज्य मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने प्रत्येक शिक्षक के पास जाकर अंग वस्त्र, मां सरस्वती की प्रतिमा एवं सम्मान चिन्ह भेंट कर उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज की रीढ़ होते हैं और इनके मार्गदर्शन से ही नई पीढ़ी भविष्य की दिशा तय करती है।
उल्लेखनीय है कि इस प्रकार का आयोजन मंत्री ने पिछले वर्ष से शुरू किया था, ताकि जनपद के सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों को एक मंच पर सम्मानित कर उनकी सेवाओं का स्मरण किया जा सके।
समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व भाजपा कार्यकर्ताओं की भी बड़ी उपस्थिति रही। मंत्री ने मंच से जनपद में हो रहे विकास कार्यों का ब्यौरा देते हुए कहा कि बीते वर्षों में जिले का स्वरूप बदला है और आने वाले समय में और भी बड़े प्रोजेक्ट शीघ्र ही मूर्त रूप लेंगे।
कार्यक्रम के समापन पर सभी शिक्षकों व अतिथियों ने सामूहिक भोजन किया और आपसी संवाद के साथ मिलन समारोह को यादगार बना दिया।