दुल्लहपुर। गाजीपुर के दुल्लहपुर बाजार में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें बिजली विभाग के कर्मचारी प्रमोद यादव की मौत हो गई। प्रमोद यादव अपनी दुपहिया वाहन से जखनिया की तरफ जा रहे थे, जब विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर से प्रमोद को गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।
*परिवार ने जताई हत्या की आशंका*
प्रमोद के छोटे भाई विनोद यादव ने दुल्लापुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि पिकअप चालक ने जानबूझकर उनके भाई को धक्का मारकर हत्या की है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि टक्कर के बाद पिकअप को बैक करके दोबारा प्रमोद के ऊपर चढ़ाया गया, जिससे हत्या की आशंका और भी बढ़ गई है।
*पुलिस जांच में जुटी*
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए गाजीपुर भेज दिया। दुल्लहपुर थाना अध्यक्ष केपी सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
*परिवार में कोहराम*
प्रमोद की मौत से उनके परिवार में कोहराम मच गया है। वे पांच भाइयों में तीसरे नंबर पर थे और उनकी शादी सिखड़ी निवासी प्रियंका यादव से हुई थी। उनका एक 5 वर्षीय पुत्र प्र्यूष यादव है। प्रमोद बिजली विभाग में संविदा पर सहायक एसएसओ के पद पर कार्यरत थे और अपने परिवार के साथ दुल्लहपुर चौहान मार्केट में किराने का व्यवसाय भी चलाते थे।
*पूरे गांव में मातम*
प्रमोद की मौत की खबर से पूरे गांव में मातम छा गया है। सभी लोग प्रमोद के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ।