रामलीला मैदान में हुआ पुलिस बनाम पत्रकार मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन

Share

पूर्वाचल लाईफ/पंकज जायसवाल

जौनपुर। शाहगंज सामाजिक संस्था द स्टार क्लब द्वारा आयोजित पांचवां ग्रामसभा क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को पुलिस प्रशासन और पत्रकारों के बीच मैत्री मैच का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस टीम ने पत्रकारों टीम को हराकर जीत का परचम लहराया। पुलिस प्रशासन के टीम के कप्तान क्षेत्राधिकारी अजित सिंह चैहान रहे। जिनके नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह, अनुज कुमार सिंह, जितेंद्र पांडेय, अमन यादव, अमरनाथ यादव, सलीम खान, इस्माइल खान, उप निरीक्षक सैय्यद हसन रिजवी सुनिल यादव, गोलू प्रसाद, ज्ञानप्रकाश सिंह टीम में रहे। वहीं पत्रकारों की ओर से अजय सिंह की कप्तानी में , विवेक गुप्ता, सुशील तिवारी, मिथिलेश नाग, ऋषू गुप्ता, इकरार खान, सरफराज, कार्तिक, अजय, रंजय सिंह, सागर मैदान में उतरे। पुलिस टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। आठ ओवर के मैच में 92 रन बनाते हुए पत्रकार टीम को जीतने के लिए 93 रनों का लक्ष्य दिया। पत्रकारों की टीम ने आठ ओवर में 82 रन पर ही सिमट गई। बतौर मुख्य अतिथि तहसीलदार अभिषेक सिंह संस्था के व्यवस्थापक विवेक गुप्ता ने विजेता और उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को शील्ड देकर सम्मानित किया। मैच में एम्पायर की भूमिका में समाजसेवी मनीष सिंह व अनवर खान रहे। बेहतर प्रदर्शन करने वाले दोनों टीमों के खिलाड़ियों को युवा समाजसेवी मनीष सिंह ने नगदी इनाम देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जौनपुर प्रेस क्लब शाहगंज के अध्यक्ष चंदन कुमार जायसवाल, राजीव रतन उर्फ राजू श्रीवास्तव ,चंचल जायसवाल, दिपक सिंह, मोहम्मद कयूम, सौरभ सिंह, वेद प्रकाश जायसवाल, धीरज पाटिल, मोहम्मद फहद, बिट्टू किन्नर, वेद प्रकाश जायसवाल, धीरज पाटिल पंकज पंडित आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!