बुनियादी साक्षरता एवं संख्याज्ञान पर शिक्षकों को मिला प्रशिक्षण

Share

कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों को दक्ष बनाने पर जोर
आजमगढ़, बिंदाबाजार।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अंतर्गत बच्चों को बुनियादी भाषा एवं संख्याज्ञान (FLN) में दक्ष बनाने के उद्देश्य से ब्लॉक मोहम्मदपुर स्थित बीआरसी केंद्र पर मंगलवार को शिक्षकों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण एनसीईआरटी/एससीईआरटी आधारित पाठ्यपुस्तकों पर केंद्रित रहा।

खंड शिक्षा अधिकारी मोहम्मदपुर रवि प्रकाश के निर्देशन में चल रहे इस प्रशिक्षण में प्राथमिक स्तर (कक्षा 1 से 3) के शिक्षकों को नई शिक्षण तकनीकें, खेल-आधारित शिक्षण पद्धतियाँ, कठिनाई झेल रहे बच्चों के लिए रणनीतियाँ, समावेशी शिक्षा तथा प्रभावी मूल्यांकन पद्धतियाँ सिखाई जा रही हैं। इसी क्रम में ब्लॉक ठेकमा के बीआरसी केंद्र पर भी शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया।

रवि प्रकाश ने कहा कि यह प्रशिक्षण सभी शिक्षकों के लिए अनिवार्य है। प्रशिक्षण उपरांत प्रत्येक शिक्षक को अपने विद्यालय में सीखी गई तकनीकों को लागू करना होगा, ताकि प्रत्येक बच्चा कक्षा 3 तक FLN लक्ष्यों को प्राप्त कर सके।

इस अवसर पर डायट मेंटर चंद्र शेखर तथा अकादमिक रिसोर्स पर्सन सुजीत सिंह, मुकेश उपाध्याय, अजय यादव, मनीष यादव, पवन कुमार राय, डॉ. सदाशिव तिवारी, मुन्नीलाल, विमल कुमार राय, रामपति यादव प्रशिक्षण कर्ता के रूप में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!