भारी बारिश से कच्चा मकान ढहा, परिवार हुआ बेघर

Share

राशन-बर्तन समेत सबकुछ मलबे में दबा, गलीमत रही कि बच गईं जानें

धनंजय राय ब्यूरो/पूर्वांचल लाइफ

भदोही। डीघ ब्लॉक क्षेत्र के रामकिशनपुर बसही गांव में बीती रात हुई तेज बारिश ने एक गरीब परिवार पर बड़ा कहर ढा दिया। गांव निवासी फूलचंद गौतम का कच्चा मकान अचानक जमींदोज हो गया। हादसे के वक्त परिवार के लोग भोजन बनाने की तैयारी में जुटे थे, तभी पूरा मकान भरभराकर गिर पड़ा।

मलबे में घर का राशन, बर्तन, कपड़े और अन्य जरूरी सामान दबकर पूरी तरह नष्ट हो गया। फूलचंद गौतम का परिवार बेहद गरीब हालत में गुजर-बसर कर रहा है। घर में कुल आठ सदस्य हैं जो अब खुले आसमान तले रहने को मजबूर हो गए हैं।

परिजनों ने बताया कि पहले से ही गरीबी ने जीवन मुश्किल बना रखा था, ऐसे में अचानक मकान ढह जाने से उनके सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। गनीमत रही कि हादसे के दौरान सभी लोग समय रहते बाहर निकल आए, नहीं तो बड़ी जनहानि हो सकती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!