क्षेत्र पंचायत सदस्य उपचुनाव में कुसुम ने मारी बाजी

Share

महराजगंज जौनपुर

विकासखंड महराजगंज के कैलवल ग्राम पंचायत के अंतर्गत शिवनगर ग्राम सहित वार्ड संख्या 23 से क्षेत्र पंचायत सदस्य की महिला सीट से चंद्रसेन की माता जी सदस्य चुनी गई थी उनके निधन के बाद हुए उपचुनाव में उनकी बहू एवं चंद्रसेन की पत्नी कुसुम विजयी हुई जहां उन्हें कुल 426 मत प्राप्त हुए दूसरे स्थान पर इंदु तिवारी को 241 मत व मंजू को 10 मत प्राप्त हुए। जीत हासिल करने के बाद एआरओ उगेश पाठक आरओ डॉ. सचिन कुमार सिंह व ब्लॉक प्रमुख पति विनय कुमार सिंह ने प्रमाण पत्र देकर नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य कुसुम को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!