मरीज ले जाते समय एंबुलेंस कर्मी से मारपीट,थाने में दर्ज हुई शिकायत

Share

धनंजय राय ब्यूरो/पूर्वांचल लाईफ
भदोही। जिले में एंबुलेंस कर्मी से मारपीट का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, 108 एंबुलेंस चालक शुभम कुमार मौर्य थानीपुर सीएचसी से एक मरीज को जिला अस्पताल लेकर जा रहे थे। इसी दौरान घाटमपुर गांव के पास एक स्कूटी सवार फिसलकर गिर गया।

आरोप है कि हादसे के बाद स्कूटी सवार के परिजनों ने एंबुलेंस रोक ली और चालक शुभम के साथ मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित ने बताया कि घटना का वीडियो उनके पास मौजूद है और इसमें स्कूटी व बुलेट सवार साफ दिखाई दे रहे हैं, जो विवाद में शामिल थे।

घटना के बाद शुभम ने गोपीगंज थाने में तहरीर दी है। सीएमओ डॉ. संतोष कुमार चक ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है। वहीं, एएसपी शुभम अग्रवाल ने कहा कि मामले की जांच चल रही है और जांच पूरी होने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!