जौनपुर। शाहगंज नगर में विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालय प्रो० राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शाहगंज में आज सभी भैया बहनों को अंकपत्र विद्यालय के अध्यक्ष एंव पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल, विष्णु नरायन जायसवाल और प्रदीप अग्रहरि के कर कमलों द्वारा प्रदान किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ज्ञानेश प्रताप सिंह ने सभी अभिभावक बंधुओं का स्वागत किया और भैया बहनों को सही दिशा में जाने का मूलमंत्र भी दिया। प्रत्येक कक्षा मे प्रथम,द्वितीय एंव तृतीय क्रमशः कक्षा नर्सरी में आद्विका, आरोही, दिव्यांश कक्षा एल के जी मे सिद्धी, विनायक, जान्सी कक्षा यू के जी मे साक्षी, काव्यांश, अक्षय कक्षा प्रथम मे आदर्शिनी, अर्पिता, श्रुति कक्षा द्वितीय मे कशिश, लक्ष्य, अहान कक्षा तृतीय मे आराध्या, म्यांसी, माधुरी कक्षा चतुर्थ मे अनुकीर्ती, अभीत प्रताप, विक्रांत कक्षा पंचम मे आदित्य, श्रेयांश, आकृति कक्षा षष्ठ मे समीक्षा, प्राख्या, आकृति कक्षा सप्तम मे चाहत, श्रेया, गार्गी और कक्षा अष्टम मे अदिति, अनिष्का, यश्वी ने अपना अपना स्थान बनाया। इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य अरुण कुमार मिश्र, तेज बहादुर वर्मा, अंकित, दीपक, अनूप, राज कुमार एंव आचार्या बहन प्रतीका सिंह, शिखा, श्वेता, स्वाती, आकांक्षा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विनोद शास्त्री के द्वारा किया गया।
प्रो० राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में अंक-पत्र वितरण हुआ
