जौनपुर। जिले के बदलापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सीड में देर रात अराजक तत्वों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। सुबह जब ग्रामीणों ने प्रतिमा की स्थिति देखी तो पूरे गांव में आक्रोश फैल गया। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करने लगे।
ग्रामीणों का कहना है कि बाबा साहब की प्रतिमा से उनकी आस्था और भावनाएं जुड़ी हुई हैं, ऐसे में यह कृत्य केवल एक मूर्ति पर हमला नहीं, बल्कि समाज की आत्मा को चोट पहुँचाने जैसा है। लोगों ने आरोप लगाया कि इस तरह की घटनाएं माहौल बिगाड़ने की साजिश हो सकती हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुँचा और हालात को काबू में करने का प्रयास किया। अधिकारियों ने लोगों को आश्वासन दिया कि दोषियों की पहचान कर उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। साथ ही क्षतिग्रस्त प्रतिमा को शीघ्र दुरुस्त करने का भरोसा दिलाया गया।
इस घटना से गांव सहित पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल व्याप्त है। आक्रोशित ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो वे बड़े आंदोलन का रास्ता अपनाने के लिए बाध्य होंगे।
गौरतलब है कि डॉ. भीमराव अंबेडकर केवल एक महान नेता ही नहीं, बल्कि संविधान निर्माता और सामाजिक न्याय के प्रतीक हैं। उनकी प्रतिमाओं पर इस तरह का हमला समाज में अस्थिरता फैलाने की कोशिश माना जा रहा है।